- Back to Home »
- State News »
- बदल दो, बदल दो....मोदी सरकार की ‘एक्सपायरी डेट’ खत्म हो गयी है... महारैली के मंच से गरजी ममता...
Posted by : achhiduniya
19 January 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों की रैली में लोगों से दिल्ली में सरकार बदल दो की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि एकजुट विपक्ष आगामी आमचुनाव में जीत हासिल करेगा। ममता ने यहां ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित रैली में अन्य विपक्षी दलों के साथ मिल कर काम करने का भी वादा किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कौन होगा,यह हम चुनाव के बाद तय करेंगे। ममता ने दावा किया कि केंद्र में भाजपा के गिने- चुने दिन ही बचे रह गए हैं। ममता ने इस बात का जिक्र किया कि देश में मौजूदा हालात सुपर इमरजेंसी के हैं और उन्होंने नारा दिया बदल दो, बदल दो, दिल्ली में सरकार बदल दो। उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा, राजनीति में शिष्टता होती है लेकिन भाजपा इसका पालन नहीं करती। जो लोग भाजपा के साथ नहीं हैं, उन्हें चोर बता दिया जाता है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट खत्म हो गयी है।
राजनीति में शिष्टता होती है
लेकिन भाजपा इसका पालन नहीं करती है। ममता ने यह दावा भी किया कि भाजपा अपने
वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं करती और राजनाथ सिंह, सुषमा
स्वराज तथा नितिन गडकरी जैसे लोगों की भगवा पार्टी ने अनदेखी की है। उन्होंने कहा, मोदी और
उनके सहयोगी अब सामूहिक नेतृत्व की बातें कर रहे हैं लेकिन यदि भाजपा (आगामी)
लोकसभा चुनाव जीत जाती है तो इन नेताओं को फिर से नजरअंदाज किया जाएगा। ममता
बनर्जी ने मंच से मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार ने सीबीआई के
सम्मान को खत्म कर दिया। सीबीआई में अफसर खराब नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे
गठबंधन में सभी नेता हैं। अब बीजेपी के अच्छे दिन नहीं आने वाले हैं।