- Back to Home »
- State News »
- महाराष्ट्र में हम बिग ब्रदर हैं, बिग ब्रदर थे और बिग ब्रदर रहेंगे.... शिवसेना का बीजेपी को जवाब....
Posted by : achhiduniya
28 January 2019
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अगुवाई में मुंबई में शिवसेना के सांसदों की बैठक हुई। बैठक के बाद सांसद और पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने मीडिया के बताया कि बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग पर कोई समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ से पार्टी को सीट शेयरिंग को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। पार्टी के लिए ज्यादा सीटों की मांग पर जोर देते हुए राउत ने कहा, महाराष्ट्र में हम बड़े भाई (बिग ब्रदर) हैं, बिग ब्रदर थे और बिग ब्रदर रहेंगे।
इसके साथ ही हाल
ही में 8 लाख तक की आयवर्ग वाले सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केंद्र
सरकार के फैसले पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, शिवसेना की
मांग है कि इनकम टैक्स में छूट की लिमिट को बढ़ाकर 8 लाख कर दी जाए। उन्होंने कहा,
पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि सरकार ने सालाना 8 लाख
कमाने वाले को गरीब की श्रेणी में रखा है, ऐसे में उन्हें
आयकर पर पूरी छूट मिलनी चाहिए।