- Back to Home »
- Politics »
- प्रियंका गांधी सीजनल नेता, मायावती रीजनल नेता,राहुल गांधी राजनीति ड्रामे का दरोगा..बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह
प्रियंका गांधी सीजनल नेता, मायावती रीजनल नेता,राहुल गांधी राजनीति ड्रामे का दरोगा..बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह
Posted by : achhiduniya
25 January 2019
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा राजनीति में तीन तरह के नेता होते हैं। सीजनल, रीजनल और ओरिजनल। सुरेंद्र सिंह ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए उनको सीजनल नेता कहते हुए कहा जो चुनाव से 6 महीने पहले राजनीति में सक्रिय होते हैं और उसके बाद इटली जाकर राजनीति करते है, वो सीजनल नेता है। बसपा सुप्रीमो मायावती को रीजनल नेता बताते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति में अपराध करके राजनीति करते हैं, जिनका उद्देश्य पैसा ही कामना है, वो रीजनल नेता हैं।
यूपी के
बलिया जनपद के बैरिया क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी को
जमीदारी पार्टी बताते हुए कहा कि राहुल गांधी को राजनीति के ड्रामा का दरोगा बता
डाला। कांग्रेस को नेहरू परिवार की विरासत बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में
कोई चिंतन, मंथन और विचार नहीं है। विधायक यही नहीं रुके
उन्होंने राहुल गांधी पर राफेल घोटाले को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल को चीनी
और चोकर के भाव में अंतर नहीं पता उनको सिर्फ बहाना चाहिए। विधायक ने साधु-संतों
के कुंभ के बाद अयोध्या जाकर मंदिर बनाने के सवाल पर कहा कि राम मंदिर जरूर बनना
चाहिए, चाहे कानून बनाकर या समाज को जगाकर अगर साधू-संत समाज
अयोध्या पहुंचकर मंदिर बनाने का प्रयास करेगा,तो मैं खुद दो
चार हजार कार्यकर्ताओं को लेकर अयोध्या जाऊंगा। उन्होंने कहा कि जहां भगवान राम की
मर्यादा फंसी हो, वहां कानून को भी दरकिनार कर देना चाहिए।