- Back to Home »
- State News »
- सत्ता मे लौटे तो राम मंदिर बनवाएगी कांग्रेस...पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
Posted by : achhiduniya
18 January 2019
उत्तराखंड में अपनी खोई हुई सत्ता की जमीन को पाने के लिए
कांग्रेस ने हाथ-पैर मारने शुरू कर दिए हैं। इसी के मद्देनजर प्रदेश के पूर्व
मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते
हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ
उत्तराखंड में लोकल मुद्दों को लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उतरेगी. इस दौरान
वर्तमान की त्रिवेंद्र सरकार की विफलता को मुद्दा बनाए जाएगा। साथ ही जनता के बीच
कांग्रेसी कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर जमीनी स्तर तक पहुंचेंगे। हरीश रावत ने
राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस केंद्र की
सत्ता में आई तो राम मंदिर का निर्माण करवाएगी। यही नहीं हरीश रावत ने भाजपा पर भी
जुबानी हमला बोला।
पूर्व सीएम रावत ने कहा कि भाजपा पापियों की पार्टी है। हरीश
रावत ने ये बयान गढ़वाल के श्रीनगर में दिया। अब इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है।
हरीश रावत ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार
की विफलताएं हैं, जिसे वे जनता के सामने रखेंगे। उन्होंने
कहा कि अगर कांग्रेस के लोग चाहे तो तीन साल हमारी सरकार रहने पर जो हमने शुरुआत
की थी, आज वो बंद हो गई हैं उसे भी तुलनात्मक रूप से
जनता के सामने रखा जा सकता है। हरीश रावत की मानें तो वो योजनाएं जन उपयोगी थी। उनके बंद होने से प्रदेश के लोग आहत हैं।