- Back to Home »
- Discussion »
- सच्चाई कब तक छुपती...आखिर सच्चाई जुबा पर आ ही गई....पीएम मोदी का विपक्ष की रैली पर पलटवार
Posted by : achhiduniya
20 January 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की कोलकाता रैली में शरद यादव
द्वारा संबोधन के दौरान गलती से राफेल के बदले बोफोर्स का नाम लेने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आखिर सच्चाई कब तक छुपती, कभी न कभी तो सच बाहर आ ही जाता है। ममता की रैली
में जनता को संबोधित करने आए शरद यादव बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी जुबान फिसल गई और वह राफेल घोटाले की
जगह बोफोर्स घोटाले पर ही बोलने लगे। इसके तुरंत बाद उन्होंने इस सफाई दी और कहा कि माफ कीजिए
मैं राफेल की बात कर रहा था।
शरद यादव की फिसली जुबान पर अब प्रधानमंत्री मोदी ने
तंज कसा है और इसे अपना सियासी हथियार बनाते हुए कहा कि जिस मंच से ये लोग देश और
लोकतंत्र को बचाने की बात कह रहे थे। उसी मंच पर एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद
दिला दी। आखिर सच्चाई कब तक छुपती है। कभी न कभी तो सच बाहर आ ही जाता है, जो कल कोलकाता में हुआ। हालांकि, पीएम मोदी ने सीधे तौर पर शरद यादव का नाम नहीं
लिया। पीएम मोदी मोदी ऐप्प के जरिये
महाराष्ट्र और गोवा के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। शरद यादव ने पीएम मोदी के बयान पर कहा कि यहां
सवाल यह है कि क्या वे इतने लाचार हो गए हैं कि जुबान से फिसली एक घटना को मुद्दा
बना रहे हैं. यह हास्यप्रद है।