- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- अँग्रेजी बोलना है तो थोड़ी-थोड़ी पिया करो..
Posted by : achhiduniya
11 January 2019
वैसे तो शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है,लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ लीवरपूल, ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज और नीदरलैंड्स के यूनिवर्सिटी ऑफ मास्ट्रिच के शोधकर्ताओं ने एक शोध किया। शोध में सामने आया कि लोगों की लिंगुइस्टिक प्रोफिसिएंशी (भाषाई दक्षता) थोड़ी सी शराब की मात्रा से बढ़ जाती है। शोधकर्ताओं ने डच भाषा सीखने वाले 50 जर्मन लोगों के एक समूह को चुना। इन लोगों में से कुछ लोगों को पीने के लिए दी गई ड्रिंक में हल्की मात्रा में एल्कोहल था। वहीं कुछ लोगों की ड्रिंक में एल्कोहल को नहीं दिया गया। इसके बाद जर्मन लोगों के इस समूह को नीदरलैंड्स के लोगों से डच भाषा में बात करने के लिए कहा गया।
शोध में यह बात पता चली कि जिन लोगों की ड्रिंक में
एल्कोहल था उन्होंने शब्दों का सही उच्चारण किया और भाषा के प्रयोग के दौरान उनमें
हिचकिचाहट भी नहीं थी। वह खुलकर डच भाषा में बात कर रहे थे। शोधकर्ताओं ने बताया
कि लोगों को उनके वजन के अनुसार, हल्की मात्रा में एल्कोहल
दिया गया था। शोधकर्ताओं के अनुसार,
यह नतीजे लोगों को कम मात्रा में शराब देने के बाद मिले हैं। आमतौर
पर लोगों को दूसरी भाषा बोलने में मुश्किल से महसूस होती है,लेकिन
इस शोध के सामने आने के बाद लोग थोड़ी सी शराब पीने के बाद दूसरी भाषा का प्रयोग
अच्छी तरह कर सकेंगे। यह अध्ययन साइंस मैगजीन ‘जर्नल ऑफ
साइकोफार्माकोलॉजी’ में छपा है।

