- Back to Home »
- National News »
- चौकीदार को गाली देने का कॉम्पिटिशन चल रहा है....पटना के गांधी मैदान से संकल्प रैली मे विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी
चौकीदार को गाली देने का कॉम्पिटिशन चल रहा है....पटना के गांधी मैदान से संकल्प रैली मे विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी
Posted by : achhiduniya
03 March 2019
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गांधी मैदान में संकल्प रैली के दौरान कहा कि जब हमारे देश की सेना आतंक को कुचलने में जुटी है, ऐसे समय में देश के भीतर कुछ लोग ऐसे काम कर रहे हैं, जिससे दुश्मनों के चेहरे खिल रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां ऐसी बात कह रही हैं, जिससे पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं। जब आतंक की फैक्ट्री के खिलाफ एक सुर में बात करने की जरूरत थी, तो उस समय दिल्ली में 21 पार्टियां एनडीए के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाई थी। देश का कोई भी व्यक्ति उन्हें माफ नहीं करेगा। पीएम ने कहा कि इन्हीं दलों के नेता हमारे जवानों के पराक्रम पर संदेह कर रहे हैं।
आतंकी ठिकानों को खत्म करने का
सबूत मांग रहे हैं। मैं कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों से जानना चाहता हूं कि क्यों
वे देश के विरोधियों को फायदा पहुंचा रहे हैं। संकल्प रैली के दौरान पीएम मोदी ने
कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। मोदी ने एयर स्ट्राइक का
जिक्र कर कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी इस मौके पर ऐसी बातें बोल रही हैं, जिन पर पाकिस्तान में तालियां बजती हैं। पीएम ने
चारा घोटाले और बेनामी सम्पत्ति का जिक्र कर आरजेडी पर भी हमला बोला। पीएम ने कहा
कि बिहार के लोग जानते हैं कि चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है। अब सीधे बैंक
खातों में पैसा डालकर बिचौलियों को खत्म किया जा रहा है।
पीएम ने कहा, गरीब और मध्यम वर्ग की कमाई खत्म कर, जो अपनी दुकान चला रहे थे, अब चौकीदार से परेशान हैं। चौकीदार को गाली देने
का कॉम्पिटिशन चल रहा है, लेकिन आपका चौकीदार चौकन्ना है। सुरक्षा
चाहे गरीब की हो या सीमा की। सुरक्षा के लिए हमारा गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है।
पीएम ने कहा,गरीब के लिए जितने भी फैसले लेने हैं, डंके की चोट पर लिए जा रहे हैं। आगे भी ऐसा होता
रहेगा। केंद्र की एनडीए सरकार ने करीब 50 करोड़ गरीबों
को 5 लाख रुपये की मुफ्त ईलाज की योजना से
जोड़ा है। हमारी उपलब्धियां तभी संभव हुई हैं क्योंकि आपने मजबूत सरकार चुनी है। 2014 से अब तक का समय बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा
करने का था। अब आगे का समय 21वीं सदी में
देश को नई ऊचाई पर पहुंचाने का है।
पहले पांच साल में हमने मजबूत नींव बनाई। अब इस
पर भव्य इमारत बनाने का समय है। पीएम ने कहा कि पिछले पांच साल में जितने काम हुए
हैं, यदि देश में महामिलावट वाली सरकार होती तो
ये सब काम न हो पाते। उन्होंने कहा, अटल जी पीएम
थे तो उन्होंने बिहार के लिए कई योजनाएं शुरू कीं,लेकिन
कांग्रेस सरकार में सब काम रोक दिए गए। 2014 में हमने इन
कामों को फिर से शुरू किया। महामिलावट के घटक सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जीते
हैं।पीएम ने कहा, नया हिंदुस्तान नई नीति, नई रीति पर आगे बढ़ रहा है। अब भारत वीरों के
बलिदान पर चुप नहीं बैठता है। चुन-चुनकर जवाब देता है। पीएम ने कहा कि इस्लामिक
देशों की कॉन्फ्रेंस में भारत को सम्मान के साथ बुलाया और हमारी बात सुनी गई। 50 साल बाद ऐसा हुआ है।