- Back to Home »
- Crime / Sex »
- मार्केट में आया नया सेक्स कोर्स “करिज्जा”....जाने क्या है विशेष...?
Posted by : achhiduniya
24 July 2019
बीते कुछ सालों में सेक्स का एक नया तरीका जोर पकड़ रहा है।
सेक्स थेरपिस्ट के बीच इस नई सेक्स पोजिशन की काफी चर्चा है। इसका नाम है करिज्जा
जिसके बारे में माना जाता है कि यह सेक्स को लाइफ को फिर से रोमांचक बना देता है।
यौन संबंधों और उनकी विभिन्न मुद्राओं के बारे में तो लगभग सभी कपल्स जानते हैं।
क्या है करिज्जा....? करिज्जा एक बेहद सॉफ्ट और स्लो स्टाइल का
सेक्शुअल इंटरकोर्स है। जिसमें मुख्य मकसद ऑर्गेज्म हासिल करना नहीं होता बल्कि
पार्टनर को एक रिलैक्सिंग स्टेज तक पहुंचाना होता है। इस तकनीक में कपल्स एक-दूसरे
को पूरी तरह से रिलैक्स कराने की कोशिश करते हैं।
Karezza
एक इतालवी शब्द 'carezza' से आया है
जिसका मतलब है प्रेम स्पर्श या दुलार। यह सेक्स की ऐसा स्टाइल है जिसमें स्पर्श, कनेक्शन और इंटिमेसी को तरजीह दी जाती है। इस
तकनीक में पार्टनर्स ऑर्गेज्म को डिले कर सकते हैं। किसने की खोज? इस तकनीक की खोज 1844 में जॉन
हम्फ्री नोइस नाम के एक शख्स ने की थी। इसका जिक्र 'The Karezza
Method' नाम की एक किताब में भी किया गया है, जिसे सेक्स विचारक और सिद्धांतवादी जे विलियम
लॉयड ने लिखा था। हम्फ्री ने इस तकनीक की खोज अपनी मैरिड लाइफ के एक्सपेरिमेंट्स
के आधार पर की थी।
'The Karezza Method' नाम की अपनी
किताब में लॉयड ने बताया कि इस सेक्स के इस स्टाइल को फॉलो करने के दौरान पार्टनर 'आई लव यू' कहकर शुरुआत
करें और फिर धीरे-धीरे संपर्क बढ़ाते हुए स्लो स्टाइल में इंटरकोर्स की तरफ आएं।
इस स्थिति में पैनिट्रेशन एकदम धीरे होना चाहिए और इस तरह से हो कि ऑर्गेज्म की
अवस्था तक न पहुंच पाए। ऐसा करने से न सिर्फ कपल्स का सेक्शुअल एक्सपीरियंस
रोमांचक बना रहेगा बल्कि पार्टनर के साथ कनेक्शन भी मजबूत होता है। करिज्जा तकनीक
के लिए कई पोजिशन्स ट्राई की जा सकती हैं, जैसे कि
एक-दूसरे के साइड में लेटकर या फिर एक-दूसरे के ऊपर।
यह सेक्स तकनीक बेहद फायदेमंद
है। इसमें किसिंग से लेकर इंटिमेसी, एक-दूसरे को
सपॉर्ट और रिलैक्स कराना शामिल होता है। इन सभी ऐक्टिविटीज की वजह से बॉडी में
ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन की मात्रा बढ़ती है। इसके अलावा यह सेक्स स्टाइल हेल्थ संबंधी
कई समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करता है, जैसे कि
वजाइनल डिस्चार्ज, युरथ्राइटिस, यूट्राइन
प्रोलैप्स आदि।