- Back to Home »
- National News »
- करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत,पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन..तीन तलाक बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी...
करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत,पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन..तीन तलाक बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी...
Posted by : achhiduniya
30 July 2019
संसद ने ट्रिपल तालक को समाप्त कर दिया और मुस्लिम महिलाओं के
प्रति होने वाली एक ऐतिहासिक गलत को सही कर दिया। यह लैंगिक न्याय और समाज समानता
की जीत है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि- एक पुरातन और मध्यकालीन प्रथा
आखिरकार इतिहास के कूड़ेदान तक ही सीमित हो गया! प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सभी
पार्टियों और सांसदों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने संसद के दोनों सदनों में
मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पारित करने का समर्थन किया है।
उन्हें भारत
के इतिहास में याद किया जाएगा। यह अवसर है उन मुस्लिम महिलाओं के उल्लेखनीय साहस
को सलाम करने का जिनके साथ ट्रिपल तलाक के चलते बहुत गलत हुआ। ट्रिपल तालाक का
उन्मूलन महिला सशक्तिकरण में योगदान देगा और महिलाओं को हमारे समाज में वह सम्मान
देगा जिसकी वह हकदार हैं। मैं पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज करोड़ों
मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है। सदियों
से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है।
इस
ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं। तीन तलाक बिल का पास
होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। तुष्टिकरण के नाम पर देश
की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया। मुझे इस
बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को
प्राप्त हुआ है।