- Back to Home »
- Property / Investment »
- सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन की GST में की कटौती 12% से घटाकर की 5%
Posted by : achhiduniya
27 July 2019
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर समिति की बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को एक अहम फैसला में इसपर लगने वाली जीएसटी दर को 12% से घटाकर 5% कर दिया। सरकार के इस कदम से न सिर्फ ई वाहनों के खरीदार उत्साहित होंगे, बल्कि कंपनियों को भी ज्यादा से ज्यादा ई-वीइकल बनाने के लिए बढ़ावा मिलेगा। सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक वीइकल्स (SMEV) ने जीएसटी कटौती के सरकार के कदम का स्वागत किया है और इसे पर्यावरण अनुकूल आवागमन के साधनों को बढ़ाने की सरकार की नीति के अनुरूप बताया है। यह कदम ऐसे मौके पर सामने आया है, जब सरकार देश में ई-वाहनों के निर्माण को सस्ता बनाने की प्रक्रिया में है।
ई-वाहनों को बढ़ावा
देने के लिए एक और अहम कदम के तहत सरकार पेट्रोल और डीजल वाहनों पर रजिस्ट्रेशन और
रिन्यूअल फी में खासी बढ़ोतरी करने जा रही है। एसएमईवी के महानिदेशक सोहिंदर गिल
ने कहा कि जीएसटी कम होने से बैट्री और पेट्रोलियम ईंधन से चलने वाले वाहनों के
दामों में अंतर घटेगा तथा लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपेक्षाकृत तेजी से अपनाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ समय से सरकार इलेक्ट्रिक वाहन को
प्रोत्साहित करने का इरादा साफ-साफ दिखाना शुरू किया है। जीएसटी में यह कमी सरकार
की ओर से इस दिशा में उठाया गया एक कदम है।