- Back to Home »
- International News »
- देश की डूबती अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए NRI को राजनीतिक मंच उपलब्ध कराएंगे पाक पीएम इमरान खान....
देश की डूबती अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए NRI को राजनीतिक मंच उपलब्ध कराएंगे पाक पीएम इमरान खान....
Posted by : achhiduniya
26 July 2019
पीएम इमरान खान चाहते हैं कि देश की दोहरी नागरिकता वाले देश की राजनीतिक व्यवस्था का हिस्सा बनें। इमरान विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय कमिटी गठित की है जो विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों को जनप्रतिनिधि बनाने के रास्ते पर विचार करेगा। इमरान यह कदम इसलिए भी उठा रहे हैं ताकि बाहर रह रहे पाकिस्तानी नागरिक देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें। इमरान खान की अमेरिकी दौरे के बाद हुई वापसी के बाद कैबिनेट ने इस पर चर्चा की। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान के विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि विदेश में रह रहे पाकिस्तानियों को वोटिंग राइट देने और उन्हें सांसद बनाने के मुद्दे पर चर्चा की।
अवान ने दावा किया कि
इमरान के पास प्रवासी पाकिस्तानियों और दोहरी नागरिकता वाले देशवासियों की प्रतिभा
और संसाधन का इस्तेमाल करने का विजन है। इस कमिटी के सदस्यों में विदेश मंत्रालय, आंतरिक मामलों के मंत्रालय, संसदीय मामलों के मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं।
अवान ने बताया कि इमरान ने संबंधित मंत्रालयों और चुनाव आयोग को निर्देश जारी किया
है जो कि इस संबंध में समग्र कार्य योजना पेश करे। चुनाव आयोग ने विदेश में रह रहे
पाकिस्तानियों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया था, लेकिन वह
किन्हीं कारणों से बंद करना पड़ा। अब इमरान खान ने खुद चुनाव आयोग को निर्देश दिया
है कि वह युद्धस्तर पर ओवरसीज पाकिस्तानी नागिरकों का रजिस्ट्रेशन शुरू करे।