- Back to Home »
- Religion / Social »
- सड़क पर नमाज ना पढ़ने के सरकारी आदेश का स्वागत किया देवबन्द के उलेमाओं ने...
Posted by : achhiduniya
27 July 2019
इत्तेहाद उलेमा ए हिन्द के उलेमा मुफ्ती असद ने कहा कि इस वक्त
में मुल्क के हालात ऐसे हैं कि कुछ फिरका परस्त लोग देश का माहौल बिगाड़ने की
कोशिश में लगे हैं। सड़क पर कोई भी धार्मिक काम या कोई हमारे हिंदू भाई प्रोग्राम
करते हैं और फिरका परस्त उसको बिगाड़ने का काम करते हैं। तो उससे मुल्क का माहौल
खराब होता है। डीएम साहब ने जो आदेश जारी किया है हम इसका समर्थन करते हैं। उलेमाओं
ने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग देश का माहौल खराब करना चाहते थे,लेकिन उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद अब ये नहीं
होगा। हालांकि उलेमा ने इस पर सफाई भी दी।
उन्होंने कहा कि डीएम अलीगढ़ ने जो अपना
बयान जारी किया है उसमें कहा कि सड़क पर कोई भी धार्मिक काम नहीं होगा, जैसे नमाज पढ़ी जाती है, या हमारे हिंदू भाई कोई और प्रोग्राम करते हैं। देवबन्द
के उलेमाओं का कहना है कि ये सरकार का एक अच्छा कदम है इसका स्वागत होना चाहिए।
चाहे हिंदू हो या मुसलमान दोनों को ही सड़क पर कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं करना
चाहिए।