- Back to Home »
- State News »
- चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने बीएस येद्दियुरप्पा....
Posted by : achhiduniya
26 July 2019
कांग्रेस और जेडीएस की सरकार को विश्वासमत के दौरान सदन में
हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाने का दावा
किया है। बीजेपी कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी है। बीएस येद्दियुरप्पा ने
बेंगलुरु में राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। वह चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री
बने। इससे पहले कुमारस्वामी की सरकार विश्वासमत के दौरान सदन में हार गई थी। इसके
बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। शुक्रवार शाम को कर्नाटक के राज्यपाल
वजूभाई वाला ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बीएस
येदियुरप्पा पहली बार 12 नवंबर 2007 को मुख्यमंत्री बने लेकिन सात दिन में ही उनकी
सरकार गिर गई। दूसरी बार 30 मई 2008 को वह फिर से मुख्यमंत्री बने और 31 जुलाई 2011
तक पद पर बने रहे। हालांकि, कार्यकाल पूरा करने से पहले ही उन्हें
इस्तीफा देना पड़ा और उनकी जगह डी वी सदानंद गौड़ा सीएम बन गए। 2018 में विधानसभा
चुनाव के नतीजे आने के बाद जब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो येदियुरप्पा
फिर से सीएम बने लेकिन दो दिन में ही इस्तीफा दे दिया। अब जेडीएस-कांग्रेस की
सरकार गिरने के बाद वह चौथी बार सीएम बने हैं।