- Back to Home »
- State News »
- 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को कोई बिल देने की जरूरत नहीं है..सीएम केजरीवाल ने की घोषणा
200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को कोई बिल देने की जरूरत नहीं है..सीएम केजरीवाल ने की घोषणा
Posted by : achhiduniya
01 August 2019
सीएम केजरीवाल ने घोषणा की कि 200 यूनिट तक बिजली खर्च
करने वाले उपभोक्ताओं को कोई बिल देने की जरूरत नहीं है। यदि आप 200 यूनिट से ज्यादा
खर्च करते हैं तो उपभोक्ताओं को पहले की तरह पूरा बिल देना होगा। इस छूट के बाद
सब्सिडी पर करीब 1800 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ जाएगा। केजरीवाल ने यह भी कहा यदि
कोई व्यक्ति बिजली की 201 यूनिट यूज करता है तो उसे पूरा बिल देना
होगा। हमारी सरकार में दिल्ली में बिजली सस्ती हुई है। जब हम सरकार में आए तो
बिजली कंपनी की हालत खराब थी,लेकिन हमने
बिजली महंगी नहीं होने दी। आम आदमी के सरकार संभालने पर कंपनियों के पास बिजली
खरीदने के पैसे नहीं थे।
पावर कट लगते थे, बुरा हाल था। पिछले
पांच साल में कड़ी मेहनत के बाद 200 यूनिट फ्री
है। केजरीवाल ने कहा 201 से 400 यूनिट तक 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। दूसरी तरफ बीजेपी
प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा यह अरविंद केजरीवाल का फैसला नहीं है। यह
बीजेपी की लड़ाई की जीत है। चुनाव आया है, केजरीवाल सरकार ने चुनावी लालच दिया है। केजरीवाल
को दूसरा चुनाव लड़ना है, इसलिए यह घोषणा की है।