- Back to Home »
- Discussion »
- नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल ने की पीएम मोदी से मुलाक़ात, अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद 370 पर न करे जल्दबाज़ी...
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल ने की पीएम मोदी से मुलाक़ात, अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद 370 पर न करे जल्दबाज़ी...
Posted by : achhiduniya
01 August 2019
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मुलाकात के बाद
बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को मौजूदा स्थिति और लोगों की शंकाओं से अवगत
कराया। पार्टी के सांसद हसनैन मसूदी भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। उमर
अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा,हमने
प्रधानमंत्री से दो मुद्दों पर बातचीत की। हमने उनसे कहा कि ऐसा कोई कदम नहीं
उठाया जाना चाहिए, जिससे कश्मीर घाटी में स्थिति खराब हो।
हमने उनसे यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव साल समाप्त होने से पहले कराए जाएं।
प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से यह भी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि ऐसा कोई कदम ना
उठाया जाए, जिससे कश्मीर घाटी में स्थिति बिगड़े।
पूर्व
मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष
फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक
प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नेशनल
कॉन्फ्रेंस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में विधानसभा चुनाव इसी साल कराने का अनुरोध
किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताया गया कि काफी कठिनाइयों के बाद कश्मीर
घाटी में स्थिति में सुधार है और यह पिछले साल से बेहतर है, लेकिन स्थिति किसी भी वक्त बिगड़ सकती है। नेशनल
कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा,हमने उन्हें लोगों की भावना के बारे में बताया और
यह भी जानकारी दी कि लोगों के दिमाग में तनाव है। यह पूछे जाने
पर कि क्या इस दौरान संविधान के अनुच्छेद 35-ए को रद्द
करने को लेकर लग रही अटकलों पर भी प्रधानमंत्री के साथ चर्चा हुई? इस पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने इसके
बारे में निर्दिष्ट नहीं किया।
उन्होंने कहा, ,लेकिन जब हम कहते हैं कि कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, इसका मतलब है इसमें सभी मुद्दे आते हैं, अनुच्छेद 35-ए और अनुच्छेद
370 भी। हमारा मत है कि एक नई सरकार बने और इस
पर फैसला ले। लोगों को तय करने देते हैं कि वे किसे चुनना चाहते हैं? हम लोगों के फैसले को स्वीकार करेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने करीब 20 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी से
मुलाकात की।