- Back to Home »
- Crime / Sex »
- कितने प्रकार की होती है सेक्स ड्राइव....जाने सच्चाई...?
Posted by : achhiduniya
07 August 2019
सेक्स ड्राइव के बारे में जानने से आप अपनी इच्छा और अपने पार्टनर को बेहतर समझ सकते हैं। इसके बाद आपकी सेक्स लाइफ कहीं ज्यादा बेहतर हो सकती है। ऐसा जरूरी नहीं है कि किसी को सिर्फ एक ही प्रकार की सेक्स ड्राइव होती हो। एक ही व्यक्ति को अलग-अलग समय पर अलग-अलग ड्राइव हो सकती है। क्या आप तभी सेक्स करते हैं जब आपका शरीर इसकी मांग करता है? या फिर आपके मन में सेक्स की इच्छा जागती है? आपको बता दें कि इसी आधार पर दो तरह की सेक्स ड्राइव होती हैं।
कभी आपको स्वाभाविक इच्छा
(स्पॉनटेनियस) होती है तो कभी तो कभी प्रतिक्रियाशील इच्छा (रेस्पॉन्सिव) होती है।
आपको इन दोनों सेक्स ड्राइव के बारे में जानना चाहिए। जब आपका शरीर नहीं बल्कि
आपका दिमाग सेक्स की मांग करे तो उसे स्पॉनटेनियस ड्राइव कहते है। कभी-कभी ऐसा
होता है कि आपके दिमाग में सेक्स का कोई ख्याल आता है और आपको सेक्स की इच्छा होती
है। ऐसा अकसर पॉर्न देखकर या फिर किसी कपल को करीब आते देखकर होता है।
स्टडी के
अनुसार पुरुषों में महिलाओं से ज्यादा स्पॉनटेनियस ड्राइव होती है। रेस्पॉनसिव
ड्राइव तब होती है,जब शरीर को सेक्स की मांग होती है। पुरुषों
में ऐसा इरेक्शन के साथ होता है,जबकि महिलाओं
के प्राइवेट पार्ट में खिंचाव होता है। रेस्पॉनसिव ड्राइव महिलाओं में ज्यादा होती
है। आपको ऐसा लग सकता है कि स्पॉनटेनियस ड्राइव बेहतर है क्योंकि सेक्स के ख्याल
मात्र से ही आपको
सेक्स करने का मन करता है, लेकिन ऐसा
नहीं है। ऐसे में सिर्फ दिमाग सेक्स के लिए तैयार होता है और इसलिए हो सकता है कि
आप बेहतर न कर पाएं। इससे पहले सेक्स के लिए वॉर्मअप जरूरी है और स्पॉनटेनियस
ड्राइव में अकसर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं।