- Back to Home »
- Religion / Social , Tours / Travels »
- श्रद्धालु चार धाम यात्रा कर सकेंगे बशर्ते कोविड-19 रिपोर्ट हो नेगेटिव, यात्रा के दौरान सर्टिफ़िकेट रखना अनिवार्य...
श्रद्धालु चार धाम यात्रा कर सकेंगे बशर्ते कोविड-19 रिपोर्ट हो नेगेटिव, यात्रा के दौरान सर्टिफ़िकेट रखना अनिवार्य...
Posted by : achhiduniya
24 July 2020
कोविड-19 की वजह से उत्तराखंड में इस बार चार धाम
यात्रा सुचारू रूप से नहीं चल पा रही। चूंकि अनलॉक वन और अनलॉक टू में कई मामलों
में राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक छूट दे रहे हैं तो उत्तराखंड में पर्यटन
के प्रमुख आधार चार-धाम यात्रा को भी सरकार धीरे-धीरे खोल रही है। राज्य सरकार ने
पहले उत्तराखंड के निवासियों के लिए ही चार धाम यात्रा शुरु करने की परमिशन दी थी।
इसके बाद अब राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड से
बाहर रहने वाले लोग भी चार धाम यात्रा कर सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश से
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा खोल दी है हालांकि बाहर आने
वाले
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों को
अपने साथ कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ रखने ज़रूरी होंगे।
चार धाम को लेकर जारी गाइडलाइन्स के अनुसार उत्तराखंड से बाहर से आने वाले
श्रद्धालुओं के लिए आईसीएमआर द्वारा अधिकृत लैब से ही कोविड-19 यानी आरटी पीसीआर
टेस्ट ही स्वीकृत होंगे। सीईओ रविनाथ रमन ने कहा कि भारत से आने वाले व्यक्तियों
को अपने सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट चार धाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर
वहां से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। वहां से
उन्हें चार धाम जाने का पास इशू
हो जाएगा। इसके साथ ही यात्रा के दौरान फोटो आईडी और
कोविड-19 टेस्ट की ओरिजिनल रिपोर्ट साथ रखना भी ज़रूरी होगा। देवस्थानम बोर्ड के
सीईओ ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने 72 घंटे पूर्व अपना कोविड-19 टेस्ट नहीं
करवाया है और उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें कोविड-19 के नियमों के मुताबिक क्वारंटाइन होने के बाद
ही चार धाम यात्रा की परमिशन दी जाएगी।