- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- कोरोना वायरस के हालात से सही तरीके से निपट रही भारत सरकार... 77.3 फीसदी लोगों ने जताई सहमती...
Posted by : achhiduniya
24 July 2020
बीते 31 मार्च से लेकर 15 मई तक 70 से 80 फीसदी लोग इस बात से आश्वस्त थे कि सरकार कोरोना के प्रकोप की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठा रही है,लेकिन जैसे ही कोविड-19 का संकट गहराने लगा और मई के आखिरी सप्ताह में रोजाना सैकड़ों मामले आने लगे तो लोगों का भरोसा भी उठने लगा। फिर 12 मई तक लोगों का विश्वास कम होता रहा फिर भी 70 फीसदी लोगों को लगता था कि सरकार संकट का सामना अच्छी तरह कर रही है,लेकिन 11 जून तक ऐसा सोचने वाले करीब 60 फीसदी रह गए। इस दौरान
कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना हजारों में आने लगे और ऐसा लगने लगा कि स्वास्थ्य
के इस संकट का स्वास्थ्य सेवा और देश की पूरी शासन व्यवस्था पर पूरा दबाव है। इसके
बाद 14 जून से लेकर पांच जुलाई तक करीब 50 से 60 फीसदी लोग इस बात से सहमत थे कि
भारत सरकार कोरोना वायरस से अच्छी तरह निपट रही है। आखिर में पांच जुलाई से 20
जुलाई के दौरान ऐसा
मानने वाले लोग 60 फीसदी से भी कम रह गए। सर्वेक्षण के अनुसार, जून के आरंभ से लेकर 20 जुलाई तक 75 फीसदी से अधिक लोगों का
कहना था कि इस मामले में उनका सरकार पर भरोसा है। आईएएनएस-सीवोटर कोविड-19 ट्रैकर
की ताजा सर्वे में 1723 लोगों से मिली प्रतिक्रिया से यह नतीजा निकाला गया है।
सर्वे के दौरान लोगों से यह पूछा गया कि, वे इस
बात से कितना सहमत या असहमत है कि भारत सरकार कोरोना वायरस के हालात से सही तरीके
से निपट रही है। इस पर 77.3 फीसदी लोगों ने सहमति
जताई जबकि 19.1 फीसदी लोगों ने
असमति जताई। सहमति जताने वाले 77.3 फीसदी लोगों में से 54.1 फीसदी ने कहा कि वे
पूरी तरह सहमत है कि भारत सरकार कोविड-19 संकट से अच्छी तरह निपट रही है।
सर्वेक्षण के अनुसार, 16 मार्च से लेकर 31 मार्च के
दौरान जब लोग घरों में रहते हुए वायरस संक्रमण के प्रकोप की रोकथाम की कवायद में
जुटे थे तब सरकार की क्षमता पर भरोसा बढ़ा था।