- Back to Home »
- Religion / Social »
- 5 अगस्त को अयोध्या में 40 किलो चांदी की ईंट से भव्य राम मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी.. 3½ साल में बन कर तैयार होने की उम्मीद..
5 अगस्त को अयोध्या में 40 किलो चांदी की ईंट से भव्य राम मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी.. 3½ साल में बन कर तैयार होने की उम्मीद..
Posted by : achhiduniya
19 July 2020
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक
के बाद PMO
को दो तारीखें भेजने पर अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल
दास ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि पीएम मोदी पांच तारीख को अयोध्या आएंगे और चांदी
की ईंट से राम मंदिर की नींव रखेंगे। जिस चांदी की ईंट से भव्य राम मंदिर की नींव
रखी जाएगी वो करीब 40 किलो के आसपास की होगी। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने बताया कि पूरे विधि विधान के साथ चांदी
की ईंट को नींव के तौर पर रखा जाएगा। महंत नृत्य गोपाल दास बताते हैं कि राम मंदिर
के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश के कई राजनीतिक और
धार्मिक हस्तियों को कार्यक्रम में बुलावा भेजा जाएगा। नृत्य गोपाल दास के मुताबिक
संघ के सर संघचालक मोहन भागवत, गृहमंत्री अमित शाह,
राजनाथ सिंह सहित करीब 200 प्रमुख हस्तियां अयोध्या में राम
मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी। दास ने बताया कि 11 से डेढ़ बजे के
बीच कार्यक्रम के लिए सभी के आमंत्रण भेजा जाएगा। इस मौके पर राम जन्मभूमि आंदोलन
की अगुवाई करने वाले नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भी आमंत्रित
किया जाएगा। इसके अलावा कल्याण सिंह, उमा भारती
समेत राम मंदिर आंदोलन को धार देने वाले नेताओ को भी बुलावा भेजा जाएगा। पीएम मोदी
के अयोध्या आने की खबर से साधु-संतों में खुशी की लहर दौड़ गई है। साधु-संतों ने
अपने-अपने तरीके से पीएम मोदी के स्वागत की योजना बनाई है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की माने
तो राम मंदिर के निर्माण में करीब 3 से साढ़े 3 साल का वक्त लगेगा।