- Back to Home »
- Crime / Sex »
- निर्भया मोबाइल की तर्ज पर महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए तैयार है पेट्रोलिंग मोबाइल संगवारी उर्फ साथी.....
निर्भया मोबाइल की तर्ज पर महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए तैयार है पेट्रोलिंग मोबाइल संगवारी उर्फ साथी.....
Posted by : achhiduniya
16 July 2020
निर्भया मोबाइल की तर्ज पर मध्य प्रदेश के बैतूल
में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से निपटने के लिए जिले में अब महिला सुरक्षा के लिए
पेट्रोलिंग मोबाइल संगवारी शुरू की गई है। बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने 16 जुलाई को इस योजना को हरी झंडी दिखाकर शुरूवाट की, इसके
लिए आठ टू- व्हीलर पार्टियां तैनात की गई हैं। किसी भी अपराध की सूचना मिलते ही दो
महिला सिपाही स्कूटी पर सवार होकर शिकायतकर्ता तक पहुचेंगी। एसपी सिमाला प्रसाद के अनुसार शिकायत
दर्ज कराने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। महिलाएं अपनी शिकायत कॉल पर या मौखिक रूप से
दर्ज करा सकती हैं। सूचना प्राप्त होने पर
महिला सिपाही तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि महिला अपराधों के
प्रति जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। संगवारी में तैनात महिला सिपाही
ललिता के अनुसार
स्थानीय बोलचाल में संगवारी का मतलब साथी होता है। इसकी शुरुआत महिला अपराधों पर
लगाम लगाने के लिए की गई है। ललिता का कहना है कि इस योजना में तैनात सभी महिला सिपाही
बहुत उत्साहित हैं।