- Back to Home »
- Politics »
- ये बेशर्म और तिकड़मी लोग हैं,हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके बीच बीजेपी के नेता सरकार गिराने के षड्यंत्र में लगे हैं...सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लगाया आरोप
ये बेशर्म और तिकड़मी लोग हैं,हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके बीच बीजेपी के नेता सरकार गिराने के षड्यंत्र में लगे हैं...सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लगाया आरोप
Posted by : achhiduniya
11 July 2020
राजस्थान में भी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश की तरह का खेल करने की कोशिश हुई। हमारे यहां विधायकों के इस्तीफे देने जैसी परंपरा कभी नहीं रही। जिस तरह बकरा मंडी में बकरे बिकते हैं, बीजेपी के लोग वैसे ही खरीद-फरोख्त की राजनीति करना चाहते हैं। ये बेशर्म और तिकड़मी लोग हैं। राज्यसभा चुनाव में इनका षड्यंत्र कामयाब नहीं होने दिया गया,लेकिन ये फिर तिकड़मों पर उतर गए। सीएम ने कहा कि हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके बीच बीजेपी के नेता सरकार गिराने के षड्यंत्र में लगे हैं। गुलाबचंद कटारिया, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ जैसे नेता जिस तरह का खेल खेल रहे हैं, आलाकमान के इशारे पर ये जो खेल कर रहे है, वह जनता के सामने आ चुका है। राजस्थान में ऐसा माहौल कभी नहीं रहा। सीएम ने कहा, देश की जनता मोदी और शाह के घमंड को चकनाचूर कर देगी। राजस्थान में सरकार स्थिर है। 5 साल चलेगी और राजस्थान सरकार फिर से अगले चुनाव जीतने की तैयारी में लग गई है। राजस्थान की जनता से हमारा संपर्क है। कोरोना में राजस्थान सरकार के मैनेजमेंट की पूरे देश में
चर्चा है। ऐसे माहौल में सरकार
गिराने की साजिश करना कितना गलत है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा, कोरोना पर हमने बीजेपी के नेताओं को भी विश्वास में लिया, वे कई तरह की टिप्पणियां करते रहे,लेकिन हमने बुरा
नहीं माना। कोविड कोई बीजेपी-कांग्रेस की लड़ाई नहीं है। मैंने इसी भावना से काम
किया। सबको साथ लेने का प्रयास किया,लेकिन बीजेपी नेताओं ने
सारी हदें पार कर दी। कोरोना की इस जंग के बीच मुझे और मेरे पार्टी विधायकों को
सरकार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सीएम ने राज्यसभा चुनाव के बाद
कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त के सवाल पर कहा, राज्यसभा
चुनाव से बड़ा माहौल बनाया गया है। राजस्थान वीरों की धरती है। पार्टी ने अपने
विधायकों को बड़े-बड़े पद दिए हैं। एमएलए, एमपी और मंत्री बना
दिया। अब वे गद्दारी करेंगे तो प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी।