- Back to Home »
- Religion / Social »
- महाराष्ट्र सरकार ने गणेश उत्सव की प्रतिमाओ के लेकर जारी किया दिशा निर्देश...
Posted by : achhiduniya
11 July 2020
22 अगस्त से शुरू हो रही गणेश चतुर्थी में महाराष्ट्र के सबसे मशहूर गणपति मंडलों में शुमार लालबागचा इस बार गणपति उत्सव नहीं मनाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए लालबागचा गणपति मंडल ने ये फैसला लिया। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि गणपति की लंबाई कम नहीं की जा सकती है। अगर छोटी मूर्ति भी लाई जाती है तो बप्पा के दर्शन के लिए भी बड़ी तादाद में लोग जमा होंगे। ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस साल न ही कोई मूर्ति होगी, न ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। महाराष्ट्र ने सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर को देखते हुए इस बार गणेश महोत्सव एकदम साधारण तरीके से
मनाया जाएगा। गणेश महोत्सव के पंडालों
में गणेश प्रतिमा चार फुट से ज्यादा ऊंची नहीं लगाई जाएगी। लोग इस बार घर के अंदर
ही गणेश महोत्सव का आयोजन और घर के अंदर ही विसर्जन करने की कोशिश करें अगर ऐसा
नहीं कर पा रहे हैं तो नजदीकी कृत्रिम तालाब में विसर्जन करें। लोग सांस्कृतिक
कार्यक्रमों के बजाय, कृपया रक्तदान शिविर जैसी सामाजिक सेवा
की पहल करें। आयोजन के लिए दान पर जोर न दें। केवल स्वैच्छिक दान ही लें। महाराष्ट्र
होम डिपार्टमेंट की ओर से जारी की गई एसओपी के
अनुसार, घर के
लिए गणेश प्रतिमा अधिकतम 2 फुट की होनी चाहिए। लोग घर पर ही गणेश महोत्सव की पूजा
करें। वहीं अगर किसी को प्रतिमा खरीदनी है तो पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी की
मूर्तियों को प्राथमिकता दें। गणेश उत्सव में लगाएंगे ब्लड डोनेशन कैंप पुलिसवालों
की मदद करेंगे। लालबागचा मंडल इस बार गणपति उत्सव को आरोग्य उत्सव के तौर पर
मनाएगा। इसके तहत ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे। प्लाज्मा थेरेपी को प्रमुखता दी
जाएगी।