- Back to Home »
- Religion / Social »
- PMO से 3 या 5 अगस्त की तारीख सुनिश्चित होने पर शुरू होगा राम मंदिर निर्माण...
Posted by : achhiduniya
18 July 2020
बीते दिनो प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव और मंदिर ट्रस्ट निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या का दौरा किया था। उनके साथ बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार के.के शर्मा भी थे। इसी दिन नृपेंद्र मिश्र ने सर्किट हाउस में ट्रस्ट के सदस्यों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की थी। उन्होंने कहा था कि मंदिर के डिजाइन और मॉडल पर एक राय होना आवश्यक है जिससे कि इंजीनियर उसे फाइनल रूप दे सकें। अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को भूमि पूजन के लिए तीन और पांच अगस्त की तारीख भेजी गई है। इन दोनों में से जिस पर भी तारीख पर वो सहमति जताएंगे उस दिन राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर 161 फीट
ऊंचा होगा। इसमें तीन की बजाय पांच गुंबद अब बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी
को भूमि पूजन के लिए तीन अगस्त और पांच अगस्त की तारीख भेजी गई है। जो भी
तारीख फाइनल की जाएगी उस दिन प्रधानमंत्री भूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की मंजूरी के बाद राम मंदिर निर्माण की तारीख का निर्णय होगा। वहीं
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि बैठक में इस बात
पर चर्चा हुई कि देश भर के 10 करोड़ परिवारों से संपर्क कर उनसे राम मंदिर निर्माण
के लिए आर्थिक सहयोग जुटाया जाएगा। हालांकि यह सब मॉनसून सीजन के बाद होगा। उन्होंने
कहा कि निर्माण शुरू होने के तीन-साढ़े तीन साल में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।