- Back to Home »
- Property / Investment , State News »
- दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रिक व्हिकल कंपनी एडिशन मोटर्स करेगी UP में 5000/- करोड़ का निवेश..5000 लोगों को मिलेगा रोजगार. सीएम योगी ने दी हरी झंडी
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रिक व्हिकल कंपनी एडिशन मोटर्स करेगी UP में 5000/- करोड़ का निवेश..5000 लोगों को मिलेगा रोजगार. सीएम योगी ने दी हरी झंडी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीते सोमवार को दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रिक व्हिकल कंपनी एडिशन मोटर्स के प्रबंध निदेशक वाईके ली ने मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है। प्रोजेक्ट के तहत कंपनी 5,000 करोड़ की लागत से गौतमबुद्ध नगर में अपना एक प्रॉडक्शन यूनिट लगा सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने यूपी में प्लांट लगाने की इच्छा जाहिर की। सीएम योगी ने एडिशन मोटर्स का यूपी में स्वागत करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। दक्षिण कोरियन कंपनी गौतम बुध नगर के अलावा राजधानी लखनऊ के आसपास भी प्लांट के लिए जमीन चाहती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री योगी के सामने एडिशन मोटर्स के इंवेस्टमेंट प्लान का पूरा खाका पेश किया। उन्होंने सीएम को बताया कि
एडिशन मोटर्स द्वारा प्रथम चरण में 500 से 700 करोड़, द्वितीय चरण में 1000 से 1500 करोड़ और तृतीय चरण में 2000 से 3000 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इस निवेश से करीब 5000 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा एडिशन मोटर्स अपनी गाड़ियों के 90% से अधिक कलपुर्जे उत्तर प्रदेश में ही बनाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने एडिशन मोटर्स को प्लांट लगाने के लिए लखनऊ और यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास भूमि चयन का काम शुरू कर दिया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक वाईके ली ने मुख्यमंत्री योगी के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनके आश्वासनों से पूरी तरह संतुष्ट हैं, एडिशन मोटर्स उत्तर प्रदेश में ही निवेश करेगी। लखनऊ और यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास भूमि चयन का काम शुरू कर दिया इससे यूपी के सूक्ष्म लघु और मध्यम इकाइयों (MSME) को भी लाभ होगा।

