- Back to Home »
- Discussion »
- सुशांत सिंह राजपूत की हत्या में FIR दर्ज न करके CBI जांच का विरोध करने वाली ड्रग्स माफिया में किन लोगो को सुरक्षा दे रही ठाकरे सरकार बीजेपी नेता राम कदम ने पूछा सवाल...?
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या में FIR दर्ज न करके CBI जांच का विरोध करने वाली ड्रग्स माफिया में किन लोगो को सुरक्षा दे रही ठाकरे सरकार बीजेपी नेता राम कदम ने पूछा सवाल...?
Posted by : achhiduniya
26 August 2020
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में जुटी सीबीआई और ईडी के सामने रोज़ नए पहलु सामने आ रहे हैं। मंगलवार को केस में ये बात सामने आई है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच में रिया चक्रवर्ती के कुछ ‘डिलीटेड चैट्स’ रिकवर किए जिस में कथित रूप से ड्रग पेडलर से ड्रग्स को लेकर बातचीत की गई है। इससे पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी हाल ही में आरोप लगाया था कि सुशांत की मौत से पहले एक ड्रग डीलर ने उनसे मुलाकात की थी। स्वामी ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया था, मामले में दुबई के एक ड्रग डीलर आयुष खान ने सुशांत की हत्या के दिन सुशांत से मुलाकात की थी। क्यों? सुशांत मामले में आए ड्रग्स एंगल पर बीजेपी नेता राम कदम ने महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राम कदम ने कहा है कि पहले तो सरकार इस केस में
एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी उसके बाद CBI को केस सौंपने में आनाकानी कर रही थी और अब इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद ड्रग्स रैकेट से जुड़े लोगों को क्या सरकार बचा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया के कुछ चैट्स हैं जिनमें, एमडी (MD) और एमडीएमए (MDMA) जैसे ड्रग्स के बारे में बात की गई है,लेकिन सबसे चौकाने वाली चैट 25 नवंबर 2019 की बताई जा रही है जिसमें जया नाम से सेव कॉन्टेक्ट से मेसेज में बात की गई है। इस मेसेज में कहा गया है, चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। इसके असर के लिए 30 से 40 मिनट रुको। मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी अब जल्द अपनी जांच शुरू कर सकती है। क्यूंकि केस में आए ड्रग्स एंगल पर NCB को जानकारी दे दी गई है। NCB देश में ड्रग्स से जुड़े मामलों में जांच और करवाई करती है।

