- Back to Home »
- State News »
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में बीजेपी ने की बघेल को घेरने कि तैयारी.....
Posted by : achhiduniya
25 August 2020
छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुवात सरकार हो चुकी है। सीएम बघेल को घेरने की रणनीति पर आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस दौरान विधानसभा में कई गंभीर मसलों को सदन में उठाए जाने को लेकर फैसला हुआ। बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि, सदन का समय सीमित है, इस दौरान हम विधानसभा में
प्रदेश की समस्याएं रखेंगे। कोरोना महामारी पर सरकार की असफलता, गौठान में सुविधा नहीं होने से गाय की मौत, किसानों को युरिया नहीं मिलने की समस्या, 14 हजार 600 से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर हम सदन में चर्चा करेंगे। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में अव्यवस्था की स्थिति है। सदन में स्थगन,ध्यानाकर्षण के माध्यम से इन सभी विषयों को उठाया जाएगा।

