- Back to Home »
- State News »
- दोनों तरफ सभी दुकानों को रोजाना खोलने के साथ शनिवार,रविवार को संपूर्ण जनता कर्फ्यू लगाया जाए.. महापौर संदीप जोशी ने दी आयुक्त तुकाराम मुंढे को पत्र लिख सलाह...
दोनों तरफ सभी दुकानों को रोजाना खोलने के साथ शनिवार,रविवार को संपूर्ण जनता कर्फ्यू लगाया जाए.. महापौर संदीप जोशी ने दी आयुक्त तुकाराम मुंढे को पत्र लिख सलाह...
महाराष्ट्र नागपुर शहर के महापौर संदीप जोशी ने शहर में अत्यावश्यक सेवा के तहत ऑड-ईवन की तर्ज पर दुकानें खुल रही हैं, परंतु गली-मोहल्लों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इन दुकानों में काफी भीड़ भी जुट रही है। इसको ध्यान में रखते हुए 9 मीटर के रास्तों पर दोनों तरफ सभी दुकानों को रोजाना खोलने की सलाह दी है। साथ ही, शनिवार और रविवार दो दिन संपूर्ण बंद रखकर जनता कर्फ्यू का आह्वान उन्होंने किया है। इन संबंध में निर्देश देने वाला पत्र महापौर ने आयुक्त तुकाराम मुंढे को लिखा है। आयुक्त कक्ष में 31 जुलाई को बैठक में कोरोना पर नियंत्रण के लिए कुछ निर्देश देने संबंधी बात भी पत्र में की गई है। 17 दिन पहले प्रशासन को दिए निर्दशों का पालन नहीं होने पर नाराजगी भी जताई गई। पत्र में बैठक में की गई चर्चा को याद कराया गया है। पत्र में महापौर ने कहा कि लगता है कि प्रशासन ने तय कर रखा है कि जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं कराना है।
