- Back to Home »
- State News »
- पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा धनगर समाज कल्याण के लिए दिए गए 1 हजार करोड़ पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लगाई ब्रेक...
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा धनगर समाज कल्याण के लिए दिए गए 1 हजार करोड़ पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लगाई ब्रेक...
महाराष्ट्र राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बावजूद तकनीकी कारणों के चलते फडणवीस सरकार धनगर आरक्षण तो नहीं दे सकी पर ऐन विधानसभा के मौके पर भाजपा-शिवसेना सरकार द्वारा धनगर समाज के कल्याण के लिए कई योजनाओं का एलान किया था। पैसे भी दिए गए पर विधानसभा चुनाव आचार संहिता और बाद में भाजपा की सरकार न बन पाने की वजह से इस योजना पर अमल नहीं हो सका। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से धनगर समाज कल्याण के लिए दिए गए 1 हजार करोड़ को राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्वारा योजना पर अमल न करने से 31 मार्च 2020 को यह निधि वित्त विभाग के पास वापस पहुंच गई है।
भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में धनगर समाज को आरक्षण का वादा किया था। फडणवीस सरकार ने धनगर समाज की महिलाओं की पंजीकृत सहकारी संस्थाओं के लिए राज्यस्तरिय भेड़ पालन योजना घोषित की थी। इसके लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। संबंधित योजना के लिए राज्य में 4 हजार सहकारी संस्थाओं की स्थापना व पंजीकरण किया जाना था। इसके माध्यम से कुल 1 लाख 20 हजार महिलाओं के लिए भेड़ पालन योजना शुरु होनी थी। भाजपा सरकार के दौरान इस योजना को गति मिली थी लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद बदली राजनीतिक परिस्थति में भाजपा को विपक्ष में बैठना पड़ा और इस योजना पर भी ताला लग गया। धनगर समाज के नेताओं का कहना है कि राज्य