- Back to Home »
- Tours / Travels »
- सरकार द्वारा टैक्स माफी ऐलान के बाद मध्य प्रदेश बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने की हड़ताल समाप्त,यात्रियो के चहरों पर लौटी मुस्कान...
सरकार द्वारा टैक्स माफी ऐलान के बाद मध्य प्रदेश बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने की हड़ताल समाप्त,यात्रियो के चहरों पर लौटी मुस्कान...
Posted by : achhiduniya
04 September 2020
मध्य प्रदेश में लॉक डाउन खत्म होने के बाद जब अनलॉक शुरू हुआ तो सरकार ने बस संचालकों को 50% यात्रियों के साथ बस चलाने का आदेश जारी कर दिया था, लेकिन बस संचालकों की मांग थी कि लॉकडाउन के दौरान जब बसे नहीं चली है तो सरकार उसका टैक्स माफ करें, मगर सरकार टैक्स माफ करने के मूड में नहीं थी। लिहाजा संचालकों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया और बसों को संचालित नहीं किया। मध्य प्रदेश जबलपुर में बस संचालक एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि शनिवार से प्रदेश भर में बसें चलाई जाएंगी।
लॉकडाउन के बाद कल पहली बार जबलपुर की सड़कों पर निजी बसें नजर आएंगी। बस संचालक एसोसिएशन नसीम बेग का कहना है कि सरकार से बातचीत में यह सहमति बनी है कि लॉकडाउन से लेकर अगस्त महीने तक का टैक्स माफ होगा। सरकार से मिले आश्वासन के बाद बस संचालकों में खुशी की लहर है और उन्होंने अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया है। बस संचालकों की हड़ताल से प्रदेशभर के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान बस संचालकों और सरकार के बीच कई बार बैठक हुई लेकिन वो बेनतीजा रहीं। बस संचालकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जहां फिलहाल याचिका लंबित है, लेकिन सरकार और बस संचालकों के बीच टैक्स माफ करने को लेकर अब सहमति बन गई है।