- Back to Home »
- Tours / Travels »
- 230 ट्रेनों के अलावा 80 नई विशेष ट्रेनें चलेगी 12 सिंतबर से....
Posted by : achhiduniya
05 September 2020
देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने 22 मार्च से पैसेंजर ट्रेनों, मेल और
एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। लॉकडाउन के बीच 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं और फिर 1 जून से 100 जोड़ी और ट्रेनों को चलाया
गया। इस तरह अभी 230 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। अब रेलवे ने 40 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। दिल्ली से गोरखपुर
जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस, दिल्ली से भागलपुर जाने वाली
विक्रमशिला एक्सप्रेस, ग्वालियर से मडवाडीह बनारस
जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस, मैसूर से सोलापुर जाने वाली
गोल गुंबज एक्सप्रेस, कोटा से देहरादून जाने वाली
नंदा देवी एक्सप्रेस, उन ट्रेनों की सूची में शामिल
है जो अगले 12
सितंबर से चलने वाली है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष
वी के यादव ने शनिवार को बताया कि 12 सितंबर
से 80 नयी ट्रेने चलेंगी । इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संबंध में
अधिसूचना दिन में बाद में जारी की जाएगी। यादव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में
संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची
लंबी है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, विशेष
ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी
होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि
यात्री उसमें यात्रा कर सकें। यादव ने
यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर
रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा।