- Back to Home »
- Job / Education »
- बेरोजगारी पर सरकार का मरहम..अगले पांच साल में 5 करोड़ अतिरिक्त रोजगार अवसर सृजित करने का लक्ष्य...केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान...
बेरोजगारी पर सरकार का मरहम..अगले पांच साल में 5 करोड़ अतिरिक्त रोजगार अवसर सृजित करने का लक्ष्य...केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान...
Posted by : achhiduniya
10 September 2020
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा सरकार का अगले पांच साल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME Sector) क्षेत्र में 5 करोड़ अतिरिक्त रोजगार अवसर
सृजित करने का लक्ष्य है। सड़क
परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि उनका लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद में MSME के योगदान को लगभग 30 फीसदी
से बढ़ाकर 50 फीसदी और निर्यात में 49 फीसदी
से बढ़ाकर 60 फीसदी तक लाना है। अभी MSME
क्षेत्र करीब 11 करोड़ लोगों को रोजगार देता है। गडकरी का कहना
है कि इनोवेशन और आंत्रप्रेन्योरशिप के लिये
मदद के दायरे को विस्तृत बनाया जाना चाहिए, ताकि नई
प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें। MSME
मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, गडकरी
ने कहा कि इनोवेशन में जोखिम लेने और नए सॉल्यूशंस खोजने की प्रवृत्ति को बढ़ावा
देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में जो लोग चूक कर रहे हैं, उनका बचाव करने की जरूरत है। नितिन गडकरी ने कहा कि MSME देश के विकास के इंजन हैं और उनसे बहुत उम्मीदें हैं। मुझे यकीन
है कि यह पहल इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक नवाचारों को पहचानने और
बढ़ावा देने में मदद करेगी। उन्होंने सरप्लस चावल का उदाहरण दिया और कहा कि इसका
उपयोग इथेनॉल के उत्पादन में किया जा सकता है। इससे भंडारण की समस्या कम होगी और
इसके साथ ही हरित ईंधन के मामले में देश को जीवाश्म ईंधनों का विकल्प मिलेगा। गडकरी
ने कहा कि देश की विकास को भविष्य में तभी रफ्तार मिलेगी, जब देश के पिछले और आदिवासी इलाके इसमें शामिल होंगे। मंत्री ने
एक वर्चुल मीटिंग को संबोधित