- Back to Home »
- Politics »
- कंगना को पुलिस के पास डकैती की रिपोर्ट लिखवानी चाहिए.... बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल
Posted by : achhiduniya
10 September 2020
बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत के ऑफिस में कथित
अवैध निर्माण को लेकर हुई तोड़फोड़ के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उथलपुथल मचा
दी है,जहां एक तरफ बीजपी इसे राजनैतिक रंग देने के साथ सत्ता पक्ष पर
हावी हो रही है वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि कंगना
को पुलिस के पास डकैती की रिपोर्ट लिखवानी चाहीए। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार
बदले की भावना से काम कर रही है। एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए चंद्रकांत पाटिल
ने कहा, कंगना के ना रहते हुए उनके घर में बीएमसी के अधिकारी गए ये एक
तरीके की डकैती है। कंगना को पुलिस में डकैती की रिपोर्ट लिखवानी चाहिए। सरकार
बदले की भावना से काम कर रही है अगर इस तरह काम किया जाए तो फिर हमारे सारे पार्षद
हर दिन कमिश्नर को लिस्ट देंगे और अवैध निर्माण तोड़ने के लिए कहेंगे। कल देर रात
हुई शरद पवार और उद्धव के बीच मुलाकात के बाद शिवसेना के नेताओं और प्रवक्ताओं को
कंगना पर ना बोलने का आदेश दिया गया है। कंगना के मुद्दे पर संजय राउत को भी
मीडिया से बात न करने की सलाह दी गई है। इस मुद्दे पर चंद्रकांत पाटिल का कहना है,जो आज प्रवक्ताओं को चुप रहने के