- Back to Home »
- National News »
- 6 साल से ‘एक्ट ऑफ फ्रॉड’ से अर्थव्यवस्था को डुबोने वाली मोदी सरकार अब इसका जिम्मा ‘एक्ट ऑफ गॉड’ यानी भगवान पर मढ़ रही... कांग्रेस
6 साल से ‘एक्ट ऑफ फ्रॉड’ से अर्थव्यवस्था को डुबोने वाली मोदी सरकार अब इसका जिम्मा ‘एक्ट ऑफ गॉड’ यानी भगवान पर मढ़ रही... कांग्रेस
Posted by : achhiduniya
03 September 2020
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप
सुरजेवाला ने जीडीपी में गिरावट, बेरोजगारी और राज्यों को
जीएसटी के बकाये से जुड़े आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा,आज देश में चारों ओर आर्थिक तबाही का घनघोर अंधेरा है। रोजी, रोटी, रोजगार खत्म हो गए हैं और धंधे, व्यवसाय व उद्योग ठप्प पड़े हैं। अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है
और जीडीपी पाताल में है। देश को आर्थिक आपातकाल की ओर धकेला जा रहा है। वित्त
मंत्री के दैवीय घटना (एक्ट ऑफ गॉड) वाले बयान का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा
किया, 6 साल से ‘एक्ट ऑफ फ्रॉड’ से अर्थव्यवस्था को डुबोने वाली मोदी सरकार अब इसका जिम्मा ‘एक्ट ऑफ गॉड’ यानी भगवान पर मढ़कर अपना पीछा
छुड़वाना चाहती है। सच ही है, जो भगवान को भी धोखा दे रहे
हैं, वो इंसान और अर्थव्यवस्था को कहां बख्शेंगे। उनके मुताबिक, 73 साल
में पहली बार जीडीपी दर पहली तिमाही में घटकर माइनस 24 प्रतिशत होने का मतलब है कि
देशवासियों की औसत आय धड़ाम से गिरेगी अगर पूरे साल में जीडीपी नकारात्मक 11
प्रतिशत तक भी गिरी, तो आम देशवासी की आय में
बढ़ोतरी होने की जगह सालाना 14,900 रुपये कम हो जाएगी। कांग्रेस
पार्टी ने जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट
I thought I would leave my first comment. I don’t know what to say except that I have enjoyed reading. Nice blog, I will keep visiting this blog very often.
ReplyDeleteLove Marriage Specailist Astrologer In France
यह जानकार अच्छा लगा की आप जैसे नेक इंसान हमारे पाठक के रूप में हमारे साथ जुड़े है इसके लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया। आप सभी पाठक मित्रो के लिए हम बेहतर से बेहतरीन खबरे सत्य के तथ्यो के लाने की कोशिश करते है। यदि आप और भी कुछ सलाह देना चाहते है तो हमे ईमेल द्वरा संपर्क कर सकते है।
DeleteEmail:- achhiduniya@gmail.com / anilchiefreporter@gmail.com