- Back to Home »
- Crime / Sex »
- जल्लाद बने प्राइवेट हॉस्पिटल बिना किसी टेस्ट के 3 दिन का बिल 97 हज़ार थमाया कांग्रेस प्रवक्ता को....
Posted by : achhiduniya
04 September 2020
पंचकूला प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने पारस अस्पताल में कोरोना का इलाज कराया था। रंजीता मेहता ने अस्पताल पर उनसे ज्यादा बिल वसूलने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने इस सिलसिले में पारस अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका ECG नहीं हुआ, लेकिन इसे भी बिल में जोड़ दिया गया। सामान्य वार्ड में उनका इलाज हुआ, फिर भी 3 दिन का बिल 97 हज़ार बना दिया गया। इस मसले पर पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने कहा कि अगर पीड़ित
द्वारा लिखित शिकायत मिलेगी तो जांच कर पारस हॉस्पिटल पर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने बताया कि उन्हें 1 सितंबर को अस्पताल से छुट्टी दी गई,लेकिन जब उन्होंने अस्पताल का बिल देखा तो पाया कि जो टेस्ट नहीं भी किए गये, उनके चार्ज भी बिल में जोड़ दिये गये। उन्होंने बताया कि पंचकूला सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में ही उन्हें कैनुला लगा दिया गया था, जबकि पारस अस्पताल में भर्ती के बाद उन्हें कोई कैनुला अलग से नहीं लगाया गया। इसके साथ ही 10 N-95 मास्क के लिए 3500 रुपये चार्ज किए गए हैं। PPE किट के नाम पर 5