- Back to Home »
- Property / Investment »
- नए संसद भवन का निर्माण करेगा टाटा प्रोजेक्ट्स, 861.9 करोड़ रुपये में मिला टेंडर...
Posted by : achhiduniya
16 September 2020
सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट{CPWD} ने भवन निर्माण के लिए बोलियों को खोला था। इसमें टाटा प्रोजेक्टस की बोली सबसे कम 861.9 करोड़ रुपये थी। वहीं प्रतिद्वंदी L &T ने 865 करोड़ रुपये के लिए बोली दी थी। अनुमान है कि प्रोजेक्ट दो साल से कम समय में पूरा हो जाएगा। CPWD के अनुमान अनुसार लगाया भवन निर्माण की लागत 940 करोड़ रुपये रहेगी। हालांकि टाटा प्रोजेक्ट्स ने इससे भी 8.4 फीसदी कम के लिए बोली लगाई है।इस रकम में भवन के निर्माण के साथ साथ 5 साल के ऑपरेशन और मेंटीनेंस की
लागत भी शामिल की गई है। कंपनी ने निर्माण की लागत के लिए 822 करोड़ रुपये की रकम निर्धारित की है। निर्माण के लिए 3 कंपनियों एलएंडटी, टाटा प्रोजेक्ट और शापूरजी पलोनजी के बीच टक्कर थी। शुरू में इस रेल में 7 कंपनियां शामिल थीं। वहीं नई संसद का भवन त्रिभुजाकार होगा। नया भवन करीब 60 हजार वर्ग वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा। नया संसद भवन केंद्र सरकार की उस योजना का हिस्सा है जिसमें इस पूरे क्षेत्र को रिडेवलप किया जाना है। जिसमें राजपथ को रिडिजाइन करना भी शामिल है। माना जा रहा है कि निर्माण मॉनसून सत्र के बाद शुरू होगा। CPWD के मुताबिक नई बिल्डिंग पार्लियामेंट हाउस एस्टेट के प्लाट नंबर 118 पर बनाई जाएगी। सरकार ने इस भवन को पूरा करने की समयसीमा 2022 रखी है।