- Back to Home »
- Politics »
- पूर्व सीएम फडणवीस से होटल में हुई गुप्त चर्चा का राज खोला संजय राऊत ने...
Posted by : achhiduniya
27 September 2020
महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच संभवत: यह पहली मुलाकात है। जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की मुलाकात मुंबई के एक होटल में हुई थी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि, एनडीए के मजबूत स्तंभ शिवसेना और अकाली दल थे।
शिवसेना को मजबूरन एनडीए से बाहर निकलना पड़ा। अब अकाली दल निकल गया। एनडीए को अब नए साथी मिल गए हैं। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। जिस गठबंधन में शिवसेना और अकाली दल नहीं हैं, मैं उसको NDA नहीं मानता। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच शनिवार को मुलाकात हुई थी। फडणवीस और राउत की 2 घंटो की यह मुलाकात अब चर्चा का विषय बन गई है। इस मुलाकात पर सफाई देते हुए संजय राउत ने कहा,मैं कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए देवेंद्र
फडणवीस से मिला था, वह पूर्व सीएम हैं। इसके अलावा वह महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सीएम उद्धव को इस बैठक के बारे में पता था। वही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत से मुलाकात पर दी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संजय राउत जी शिवसेना के अखबार सामना के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाहते थे। इस पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई थी, मैं चाहता था कि इसे शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित किया जाए और बैठक में इसके अलावा कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई।