- Back to Home »
- State News »
- मुंबईकर को खाना पहुंचाने वाले डब्बावालों ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी लोकल ट्रेनों से सेवा बहाल करने की इजाजत....
मुंबईकर को खाना पहुंचाने वाले डब्बावालों ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी लोकल ट्रेनों से सेवा बहाल करने की इजाजत....
Posted by : achhiduniya
12 September 2020
महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी के कारण फिलहाल
लोकल ट्रेनें सीमित संख्या में ही चलायी जा रही हैं। मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के
अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने बताया कि लोकल ट्रेनों तक पहुंच होने से डब्बावाले पूरी
क्षमता के साथ अपना कारोबार बहाल कर पाएंगे। वर्तमान में केवल जरूरी सेवा में
तैनात लोगों को ही उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति है। डब्बावालों ने
महाराष्ट्र सरकार से उन्हें लोकल ट्रेनों में सफर की अनुमति देने का अनुरोध किया
है। तालेकर ने कहा, डब्बावाले भी जरूरी सेवा का हिस्सा हैं क्योंकि
वे मुंबईवासियों को भोजन पहुंचाते हैं चूंकि ज्यादातर कार्यालय अब पूरी क्षमता से
काम कर रहे हैं इसलिए लोग अब हमें खाना पहुंचाने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा
कि वर्तमान में साइकिल से दक्षिण मुंबई पहुंच पा रहे डब्बावाले ही कार्यालयों में
खाना पहुंचा रहे हैं।