- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- पानी पीना लाभदायक लेकिन खाना खाने के बाद पानी पीना बेहद नुकसानदायक समझे शरीर विज्ञान द्वारा...
Posted by : achhiduniya
10 September 2020
घर के बड़े बुजुर्ग अक्सर यह कहते है की भरपूर पानी पीना चाहिए जिससे शरीर में ताजगी-स्फूर्ति बनी रहती है साथ ही पाचन तंत्र भी मजबूत करने के साथ अनुपयोगी रसायन को मल मूत्र द्वारा शरीर से बाहर निकालने में मददगार साबित होता है। हम इस बात से वाकिफ है कि खाना खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए,लेकिन इस सवाल का जवाब सभी को नहीं पता की ऐसा क्यों होता है। खाने के बाद पानी पीने से पाचन में परेशानी हो सकती है। खाने में मौजूद प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों के अवशोषण के लिए शरीर
को समय देना चाहिए। खाने के तुरंत बाद पानी पी लेने से इस प्रक्रिया पर असर पड़ता है,इसलिए ही कहा जाता है कि खाना खाने के करीब 30 मिनट तक पानी नहीं पीना चाहिए। जो भी आप खाते हैं उसे पचाने में तकरीबन 2 घंटे का समय लगता है। खाना आपकी ग्रासनली से होकर पेट तक जाता है। इसके बाद वह मल के रूप में बाहर निलकने से पहले आंत तक जाता है। इस दौरान पेट में बनने वाले तरल पाचन में मदद करने का काम करते हैं। तो अगर आप खाने से पहले पानी पी लेंगे तो यह प्रक्रिया प्रभावित होगी। जब भी आप खाने के बाद पानी पी लेते हैं तो खाने को पेट से आंत तक जितने समय में जाना चाहिए था उससे कम समय में