- Back to Home »
- State News »
- कृषि अध्यादेश पूंजीपतियों-खरबपति की कठपुतली....प्रियंका गांधी का ट्वीटर वार..सीएम योगी ने किया पलटवार
कृषि अध्यादेश पूंजीपतियों-खरबपति की कठपुतली....प्रियंका गांधी का ट्वीटर वार..सीएम योगी ने किया पलटवार
Posted by : achhiduniya
28 September 2020
केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेश के विरोध में कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। सोमवार को प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा,शहीद भगत सिंह ने कहा था कि शोषणकारी व्यवस्था पूंजीपतियों के फायदे के लिए किसानों मजदूरों का हक छीनती है। भाजपा सरकार अपने खरबपति मित्रों के लिए किसानों की MSP का हक छीनकर उन्हें
बंधुआ खेती में धकेल रही है। किसान विरोधी बिलों के खिलाफ संघर्ष ही भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान बिल का विरोध करने वालों को किसान विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का जो वादा किया था,ये विधेयक उसी की कड़ी है। यह विधेयक किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त कराएंगे और उन्हें अपनी पसंद के मुताबिक अपने उत्पाद बेचने का विकल्प देते हैं। उन्होंने विधेयकों का
विरोध करने वालों को “किसान विरोधी” करार देते हुए कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है,लेकिन उन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने किसानों का दोहन किया और प्रवासियों का उपहास किया, जो यह नहीं जानते कि गन्ना जमीन पर उगता है या पेड़ों पर, वे किसानों और श्रमिकों के लिए लड़ने का ढोंग कर रहे हैं।