- Back to Home »
- Politics »
- क्या कंगना के कंधो पर बंदूक रख अपने राजनैतिक दुश्मनों को खत्म करने में जुटी भाजपा...?
Posted by : achhiduniya
11 September 2020
भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के नेताओं को कंगना रनौत के सपॉर्ट में बोलने को
लेकर सतर्कता बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। कंगना रनौत और सुशांत राजपूत के
मामले को लेकर चल रही जुबानी जंग में शिवसेना को काउंटर करने के लिए शिवसेना ने
करीब आधा दर्जन नेताओं को तैनात किया है। इस पूरे प्रकरण के राजनीतिकरण से बीजेपी
के ऑपरेशन लोटस को बल मिला है। कंगना के मामले
में बीजेपी संभलकर स्टैंड ले रही है। मुंबई को PoK बताए जाने के विरोध के साथ ही उनके दफ्तर को तोड़े जाने को गलत
ठहराया। फडनवीस ने मुंबई को PoK बताए जाने के कंगना रनौत के
बयान से किनारा करते हुए
कहा, हमने कभी मुंबई को लेकर उनके बयान का समर्थन नहीं किया। कोई भी
नहीं कर सकता है,लेकिन उद्धव सरकार ने बदला लेने की भावना से उनका
बंगला तोड़ डाला, जो सही नहीं था।। मराठी अस्मिता,उत्तर भारतीय वोटर्स, बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी बहुत नपी-तुली साइड ले रही है।
बीजेपी को यह अच्छे से पता है कि बिहार में सुशांत के लिए न्याय मांगना महाराष्ट्र
में उल्टा असर कर सकता है। जहां शिवसेना ने इसे मुंबई विरोधी और मराठी विरोधी
कैम्पेन का रूप दिया है। बीजेपी दोनों ही नावों की सवारी कर राजनीति को साधने की
कोशिश में है।