- Back to Home »
- Religion / Social »
- राजस्थान में खुल सकते है धार्मिक स्थल,तो महाराष्ट्र में क्यू नही...?
Posted by : achhiduniya
16 September 2020
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से जहां पूरा
देश घरो में बंद हो चुका था वही 1 जून से अनलॉक की शुरवात कर राहत दी गई,लेकिन बीते पाँच महीनो से अधिक का समय बितने के बाद
भी महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा महाराष्ट्र के धार्मिक स्थलो को खोलने
की पूर्ण अनुमति नही दी गई। कई क्षेत्रीय व राजनैतिक दलो ने उन्हे खोलने की सरकार को सलाह भी दी। अगर राजस्थान की बार करे
तो लगभग पांच
महीने के अंतराल के बाद राजस्थान के शहरी और ग्रामीण
दोनों क्षेत्रों में
धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई, हालांकि
लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19
दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉलों का सख्ती से पालन करना होगा। गृह विभाग के
दिशानिर्देशों के अनुसार, मंदिर की घंटियां बजाने, धार्मिक स्थलों पर फूल, पंखुड़ियों, माला, प्रसाद और पूजा की अन्य
सामग्री के चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। धार्मिक स्थल के पवित्र परिसर में प्रवेश
और निकास मार्गो पर भक्तों की केवल एक कतार होगी। मंदिर की परिधि में सामाजिक दूरी
का ध्यान
साथ कुछ धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन महामारी के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े
धार्मिक स्थल बंद रहे। जहां 7 सितंबर से बड़े मंदिरों को फिर
से खोलने की अनुमति दी गई है, उनकी प्रबंधन समितियों को
भक्तों के लिए परिसर को फिर से खोलने पर अंतिम फैसला करने का अधिकार है।
अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान सरकार उनके फैसलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी।