- Back to Home »
- State News »
- मराठा आरक्षण मुद्दे पर फडणवीस ने ठाकरे सरकार पर ठीकरा फोड़ने का लगाया आरोप
Posted by : achhiduniya
18 September 2020
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मैं ब्राह्मण हूं। इसलिए विरोधी मेरी ओर ध्यान खीच कर मुझे निशाना बनाते हैं और
अपनी असफलता का ठीकरा मुझपर फोड़ देते हैं। मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम
कोर्ट के फैसले पर फडणवीस ने कहा कि अदालत का यह फैसला आश्चर्यजनक है। इसलिए इस
निर्णय पर सभी को आत्मचिंतन करने की जरुरत है। कुछ लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं
और केंद्र सरकार पर उंगली उठा रहे हैं। जबकि हकीकत में मराठा आरक्षण से जुड़ा कानून
राज्य सरकार का है, इसका केंद्र सरकार से कोई संबंध नहीं है। भारतीय
जनता पार्टी के नेता एकनाथ खडसे के आरोपों व मराठा आरक्षण के मुद्दे पर एक न्यूज
चैनल से बातचीत के दौरान फडणवीस ने कहा कि यदि जनता कोई मांग करती है और वह पूरी
नहीं हो पाती है, तो उसको लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर दी जाती है
या फिर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है। मौजूदा सरकार इसी नीति के
तहत काम कर रही है,
अपनी विफलताओं का ठीकरा पुरानी सरकार पर फोड़ रही
है। उन्होंने कहा कि एक बात वास्तव में नहीं कहनी चाहिए पर कह रहा हूं कि मैं
ब्राह्मण हूं,
इसलिए विरोधी मुझ पर कुछ भी टिप्पणी कर रहे हैं
पर मराठा समाज के लिए मैंने क्या किया है यह सभी जानते हैं और मराठा समाज भी जानता
है। इसलिए कोई अफवाह न फैलाएं और न ही गड़बड़ी पैदा करें। जाति को लेकर टिप्पणी करना
खेद जनक है।