- Back to Home »
- International News »
- सियासत से दूर रहें वरना अंजाम बेहद बुरा होगा..कश्मीरी नेताओ को आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन ने दी धमकी...
सियासत से दूर रहें वरना अंजाम बेहद बुरा होगा..कश्मीरी नेताओ को आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन ने दी धमकी...
Posted by : achhiduniya
13 September 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिज़बुल मुजाहिद्दीन
के लेटर पैड पर उर्दू में जम्मू-कश्मीर के
नेताओं को खुलेआम धमकी दी है। आतंकियो ने चिट्ठी लिख कर नेताओं से कहा है कि वो
सियासत से दूर रहें वरना इसके गंभीर नतीजे होंगे। शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश
उपाध्यक्ष रमण भल्ला को उनके पार्टी मुख्यालय में ये चिट्ठी मिली। भल्ला ने इस
धमकी की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवा दी है। पीर मीठा पुलिस स्टेशन के SHO अनायत अली ने बताया कि ये चिट्ठी जम्मू और कश्मीर के कांग्रेस
उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री, रमन भल्ला को लिखी गई है। ये
चिट्ठी शनिवार दोपहर बाद शहीदी चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में मिली। अली के
मुताबिक इस चिट्ठी में कांग्रेस, बीजेपी और दूसरी पार्टियों के
नेताओं के भी नाम लिखे थे। कहा जा रहा है कि हिज़बुल