- Back to Home »
- Sports »
- UAE में पाकिस्तान के दो क्रिकेटरों पर लगा फिक्सिंग का आरोप किए गए सस्पेंड...
Posted by : achhiduniya
13 September 2020
UAE
में IPL {इंडियन
प्रीमियर लीग} का 13वां सीजन आयोजित होने वाला है, UAE के दो खिलाड़ियों को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने ICC भ्रषटाचार निरोधी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में सस्पेंड
कर दिया है। बोर्ड ने ये कार्रवाई आमिर हयात और अशफाक अहमद पर की है। इन दोनों
खिलाड़ियों को आरोपों का जवाब देने के लिए 2 हफ्ते
का समय दिया गया है। आमिर हयात पाकिस्तान
के लाहौर में जन्में हैं,लेकिन क्रिकेट UAE की ओर से खेले। हयात ने UAE के लिए 9 वनडे
और 4 टी20 मैचों में शिरकत की। जिसमें हयात ने 11 वनडे और 6 टी20 विकेट हासिल किये अशफाक
अहमद का जन्म भी पाकिस्तान के लाहौर में हुआ है और इसने भी UAE के लिए 16 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में इस
बल्लेबाज ने 21.50 की औसत से 344 रन बनाए। टी20 में इसके बल्ले से 238 रन।
अशफाक के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 5
अर्धशतक हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को ICC के
एंटी करप्शन के 5 नियमों के उल्लंघन का