- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- छोटा हैंड ग्रेनेड करेगा महिलाओ की सुरक्षा होगी इज्जत की रक्षा… कैसे करता है काम....?
Posted by : achhiduniya
16 September 2020
देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए वाराणसी के युवा वैज्ञानिक प्रसिद्ध 7 ब्लैक बेल्ट इन ताइक्वांडो-रचना राजेन्द्र चौरसिया व श्याम चौरसिया के साथ मिलकर एक वुमेन सेफ्टी हैंड ग्रेनेड तैयार किया है, जिससे महिलाओं की किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा हो सकेगी। अशोका इंस्टीट्यूट के रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के इंचार्ज श्याम चौरसिया ने बताया कि इसे महिलाओं
संग छेड़खानी व दुष्कर्म जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रयोग के तौर पर तैयार किया गया है। इसके फूटते ही आपातकालीन नम्बरों पर सूचना पहुंचेगी। रचना राजेन्द्र चौरसिया ने के अनुसार यह वुमेन सेफ्टी ग्रेनेड महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत उपयोगी है। रचना ने कहा, ग्रेनेड में सिम कार्ड का ऑब्शन दिया गया है, जिसमें 5 से 7 नम्बर तक संरक्षित किये जा सकते हैं। इसमें घर के सदस्यों के अलावा आपातकालीन नम्बर होंगे। इसमें एक ऑन-आफ ट्रिगर लगा है, जिसे