- Back to Home »
- State News »
- घटिया पुल-पुलिया निर्माण कर बिहार को लूट रही नीतीश सरकार.... नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का हमला
Posted by : achhiduniya
19 September 2020
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहा है कि गोपालगंज में 263 करोड़ और 509 करोड़ दो बड़े सेतु टूटने के बाद फिर किशनगंज में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन पुल टूट गया। समझ नहीं आता इस सरकार में लगातार पुल कैसे टूट रहे है? किसी भी निर्माण और पुल का सर्वप्रथम डिजाइन बनवाया जाता है। निर्माण से पहले स्थल का निरीक्षण कर सॉयल टेस्ट किया गया होगा, उसके बाद पुल के पिलर
के फाउंडेशन के डेप्थ का डिजाइन किया गया होगा, उसके बाद डेक स्लैब आदि का डिजाइन हुआ होगा। आवागमन को देखते हुए छोटी बड़ी नदियों के पानी के बहाव के जरुरत के अनुसार ब्रिज का निर्माण होता है। उन्होंने साथ ही कहा कि सत्ता पक्ष के किसी भी व्यक्ति को बिना टेक्निकल जानकारी के डैमेज ब्रिज के विषय में नहीं बोलना चाहिए कि नदी में अधिक पानी के कारण ब्रिज डैमेज हुआ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार पुल-पुलिया के निर्माण पर बिहार को लूट रही है। बिना अप्रोच पथ