- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं... संसद में ही भिड़े बॉलीवुड से आए सांसद जया बच्चन व रवि किशन...
जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं... संसद में ही भिड़े बॉलीवुड से आए सांसद जया बच्चन व रवि किशन...
Posted by : achhiduniya
15 September 2020
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पिछले तीन महीनों से बॉलीवुड में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप को लेकर जया बच्चन ने नाराजगी जाहिर की थी। समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्यसभा में बिना नाम लिए बीजेपी सांसद रवि किशन और कंगना रनौत पर भी निशाना साधा। जया बच्चन ने कहा, 'कल हमारे एक सांसद
सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है। जया बच्चन के इस बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा था, मेरे कल के व्यक्तव्य पर वो आज समर्थन देंगी या तो उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं। उनकी पार्टी अलग है, उनकी