- Back to Home »
- Crime / Sex »
- क्या सेक्स की भी कोई एक्सपायरी डेट है....?
Posted by : achhiduniya
03 October 2020
पैरंट्स की सेक्स लाइफ में क्या उस उम्र में
सेक्स पावर कम नहीं होती? इसके जवाब में जाने-माने
सेक्सोलॉजिस्ट बताते हैं,जब तक सांस चलती है,तब तक आदमी सेक्स कर सकता है क्योंकि सेक्स की कोई एक्सपायरी डेट नहीं
होती। मेरे पास तो 88 साल तक की उम्र के लोग अपनी सेक्स परफॉर्मेंस को बढ़ाने के
लिए आते रहे हैं। हर साल 5-10 पेशेंट्स आते हैं, जिनकी उम्र
85-90 साल तक होती है।
तो क्या यह मान्यता गलत है कि एक उम्र के बाद सेक्स पावर कम हो जाती है? इसके जवाब में डॉ हैं, सेक्स के लिए लगभग 60-70 प्रतिशत असर आपकी मानसिकता का पड़ता है। आज कल के ज्यादातर युवा जहां एक वक्त के बाद अपने भाई-बहन के पैदा होने को अजीब स्थिति बताते हैं, वहीं कुछ ऐसे युवा भी हैं जो इसे सामान्य मानते हैं,लेकिन सवाल यह है कि आखिर क्यों आधुनिक ख्यालों वाली यह युवा पीढ़ी अपने पैरंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर इतनी रुढ़िवादी सोच अपनाती
है? जवाब में कॉलेज स्टूडेंट कहते हैं, आप ही सोचो कि इतने बड़े होने के बाद जब आपकी भाभियां और दोस्तों के प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं, ऐसे में पता चले कि मम्मी प्रेग्नेंट हैं, तो कैसा लगेगा। अब अगर इस उम्र में मुझे बताया जाए कि मेरा भाई-बहन पैदा होने वाले हैं, तो मुझे खुशी तो होगी, साथ ही टेंशन भी आएगी। पहली टेंशन तो यही होगी कि इतने छोटे भाई-बहन के लिए मेरी क्या भूमिका होगी? फिर यह भी सच है कि इस उम्र में जब हम सेक्स के बारे में काफी कुछ जानते हैं, तो पैरंट्स की सेक्स लाइफ सोचकर ही अजीब लगेगा। अगर कोई बूढ़ा आदमी सोचे कि मैं जवान हूं, तो उसकी परफॉर्मेंस अच्छी हो
जाती है। वहीं अगर कोई जवान आदमी भी सोचे कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं, तो उसकी परफॉर्मेंस डाउन हो जाती है,लेकिन 30-40 प्रतिशत असर आपकी दिमागी कंडिशन, आपके हॉर्मोंस की कंडिशन पर भी निर्भर करता है,लेकिन हॉर्मोन्स जैसी समस्या का समाधान खाने-पीने से भी हो जाता है। खून की सप्लाई कम होने पर वायग्रा और देसी वायग्रा भी मिलती है जिसका सहारा लिया जा सकता है तो इसका मतलब है कि किसी भी उम्र में पैरंट बना जा सकता है? डॉक्टर कहते हैं, जहां तक पैरंट्स बनने की उम्र की बात है, तो
पुरुष तो 90 साल की उम्र में भी पिता बन सकते हैं,लेकिन औरत तक तब तक मां बन सकती हैं जब तक उसकी माहवारी चल रही है। आमतौर पर यह उम्र 45-50 साल होती है।