- Back to Home »
- National News »
- “अटल टनल” को लेकर भारत अधिक उत्साहित न रहे,चीनी सेना इसे मिनटों में तबाह कर देगी..चीनी सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स
“अटल टनल” को लेकर भारत अधिक उत्साहित न रहे,चीनी सेना इसे मिनटों में तबाह कर देगी..चीनी सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण अटल टनल का उद्घाटन किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरंग का उद्घाटन करते हुए कहा था कि ये सुरंग देश के बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर की नई ताकत बनेगी। पीएम मोदी ने चीन को इशारों-इशारों में संदेश दिया और कहा कि बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर की कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कई पर तेजी से काम चल रहा है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चेतावनी दी है कि भारत भले ही अटल टनल के बनने से बेहद खुश हो
रहा है,लेकिन युद्ध की स्थिति में चीनी सेना इसे मिनटों में तबाह कर देगी। अखबार ने चेतावनी दी है कि भले ही शांतिपूर्ण समय में ये टनल भारत के काफी काम आए,लेकिन युद्ध की स्थिति में ये टिक नहीं पाएगा और चीनी सेना इसे मिनटों में तबाह कर देगी। इस लेख में आगे कहा गया है कि जंग के वक्त, खासकर सैन्य संघर्ष में इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। चाइना पीपल्स आर्मी के पास इस सुरंग को बेकार करने के कई तरीके हैं। भारत और चीन के लिए यही बेहतर है कि दोनों एक-दूसरेचूंकि इलाका पहाड़ी क्षेत्र हैं और घनी आबादी वाला है इसलिए इसका निर्माण सिर्फ सैन्य मकसद से किया गया है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, कोई भी सुरंग भारत की लड़ाकू क्षमता को नहीं बढ़ा सकती है। भारत और चीन की लड़ाकू क्षमता में निश्चित तौर पर बड़ा फर्क है, खासकर भारत की जंग करने की क्षमता बिल्कुल भी व्यवस्थित नहीं है। भारत चीन की क्षमता से अभी बहुत दूर है। अखबार ने भारत को संयम बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि उसे किसी भी उकसावे वाली गतिविधि से बचना चाहिए।