- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- “सुट्टाबाजी” से एक्टिंग डेब्यू कर रही सुष्मिता सेन की बेटी रिनी....
Posted by : achhiduniya
06 October 2020
साल 2000 में बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा सुष्मिता
सेन ने रिनी को गोद लिया था। इसके बाद साल 2010 में उन्होंने एलिशा को गोद लिया।
वह एक सिंगल पेरेंट हैं, रिनी और उनकी मां सुष्मिता के
बीच बेहद गहरी बॉन्डिंग है। अब सुष्मिता
सेन
की बेटी रिनी सेन भी एक्टिंग की दुनिया में कदम
रखने जा रही हैं। 21 साल की रिनी की पहली फिल्म का नाम 'सुट्टाबाजी' है और इसकी शूटिंग हाल में शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया पर कुछ
ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें रिनी सेट पर नजर आ रही हैं। इस फिल्म में रिनी, राहुल वोहरा और कोमल छाबड़िया के साथ नजर आएंगी। सुट्टाबाजी में रिनी, दोनों सीनियर एक्टर्स की बेटी की भूमिका निभा रही हैं। डायरेक्टर कबीर
खुराना भी सुट्टाबाजी से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में रिनी को एक सशक्त बेटी का
किरदार निभाते देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स की
मानें तो इस फिल्म की कहानी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान परिवार के